पटना : सीआरपीएफ में सहायक अवर निरीक्षक के चलती ट्रेन से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ में सहायक अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार पूर्वा एक्सप्रेस से मोकामा आ रहे थे. इसी क्रम में उनके चलती ट्रेन से अचानक गायब होने की खबर मिली है. मोकामा के सकरवार टोला के रहने वाले अमरजीत के गायब होने के बाद रेल पुलिस की नींद उड़ी हुयी है. आखिर ट्रेन से कहां गायब हो गये अमजीत, यह प्रश्न परिजनों द्वारा रेल प्रशासन से पूछा जा रहा है.
असम में पदास्थापित है अमरजीत
मोकाम के रहने वाले अमरजीत गुवाहाटी के असम में सीआरपीएफ में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदासीन हैं. अमरजीत के परिजनों का कहना था कि उनसे जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि सरकारी काम से उन्हें दिल्ली के लिये रवाना होना है. अमरजीत की पूर्वा एक्सप्रेस से मोकामा आने की बात हुई थी लेकिन वह नहीं पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना मोकामा थाने को दी है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मोकामा थाने को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अमरजीत के गायब होने की जांच शुरू कर दी है.पुलिस सूत्रों की मानें तो अमरजीत का मोबाइल आठ बजे के बाद बंद हो गया और लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस ने अमरजीत की तलाश में पूर्वा और बिक्रमशीला एक्सप्रेस में भी छानबीन की है लेकिन अमरजीत का कही अता पता नहीं चला है. अमरजीत पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में भी ड्यूटी कर चुके हैं. पुलिस अब झांसी में भी तलाश करने के प्रयास में जुटी हुई है.