IIT पटना देश के टॉप 10 संस्थान में शामिल
पटना : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संस्थानों के रैंकिग की जारी की गई लिस्ट में आईआईटी पटना को टॉप टेन में जगह मिली है. मंत्रालय ने यह लिस्ट पहली बार जारी की है. एचआरडी मंत्री द्वारा जारी इस लिस्ट में आईआईटी पटना को 10वां रैंक जबकि एनआईटी पटना और साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय को […]
पटना : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संस्थानों के रैंकिग की जारी की गई लिस्ट में आईआईटी पटना को टॉप टेन में जगह मिली है. मंत्रालय ने यह लिस्ट पहली बार जारी की है. एचआरडी मंत्री द्वारा जारी इस लिस्ट में आईआईटी पटना को 10वां रैंक जबकि एनआईटी पटना और साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय को अंडर 100 में जगह मिली है.
मंत्रालय ने जारी की सूची
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी इस सूची में देश भर के 3500 संस्थान शामिल हैं. सूची के मुताबिक आईआईटी पटना को 74.68 अंक के साथ अंडर टॉप टेन में जगह मिली है. वहीं दूसरी ओर एनआईटी पटना को 51.08 अंक के साथ 87वां रैंक मिला है जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार को 48.89 94 वां स्थान मिला है.
पटना का गौरव बढ़ा
शैक्षणिक संस्थानों की सूची में अपना स्थान बनाने वाले इन संस्थानों का गौरव बढ़ गया है. राष्ट्रीय संस्थान रैंकिग फ्रेमवर्क के मुताबिक इन संस्थानों के बेहतर प्रदर्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर यह सूची तैयार की गयी है.