भाजपा के दबाव में बिहार में पूर्ण शराबबंदी : सुशील मोदी
पटना:नीतीश सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदीके निर्णय का स्वागत करते हुए सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा के दबाव के कारण सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए तैयार हुई है. इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी नेकहाकि भाजपाइसमें नीतीश सरकारको पूरा सहयोग देगी. उपमुख्यमंत्रीने कहा कि भाजपा शुरू से ही […]
पटना:नीतीश सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदीके निर्णय का स्वागत करते हुए सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा के दबाव के कारण सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए तैयार हुई है. इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी नेकहाकि भाजपाइसमें नीतीश सरकारको पूरा सहयोग देगी.
उपमुख्यमंत्रीने कहा कि भाजपा शुरू से ही पूर्ण शराबबंदी की पक्षधर रही है.उन्होंने कहा कि हमलोगों के प्रेशर की वजह से सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए तैयार हुई है. सुशील मोदी ने कहा कि पहले भी हमने कहा था कि आशिंक शराबबंदी से अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता सदनके भीतर और बाहर भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. गौर हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में पूरी तरह देशी, मसालेदार और विदेशी खराब के उत्पादन और बिक्री तथा पीने पिलाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया.