28 लाख लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री से मुकरा

फुलवारीशरीफ : जानीपुर के हुलासचक में एक किसान की 25 डिसमिल की जमीन का खरीदार अशोक पोद्दार से 28 लाख रुपये में तीन साल पहले सौदा तय हुआ था. इस बीच किसान हीरा प्रसाद की नीयत बदल गयी और वह जमीन की रजिस्ट्री करने से टालमटोल करने लगा. काफी दिनों तक टहलाने के बाद खरीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:25 AM
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के हुलासचक में एक किसान की 25 डिसमिल की जमीन का खरीदार अशोक पोद्दार से 28 लाख रुपये में तीन साल पहले सौदा तय हुआ था. इस बीच किसान हीरा प्रसाद की नीयत बदल गयी और वह जमीन की रजिस्ट्री करने से टालमटोल करने लगा. काफी दिनों तक टहलाने के बाद खरीदार अशोक पोद्दार को सीधे शब्दों में किसान ने जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया .
अशोक पोद्दार ने बताया कि 25 लाख का बैंक ऑफ बड़ौदा से डिमांड ड्राफ्ट व तीन लाख नकद देकर जमीन सौदे की शर्त पूरी कर दी, लेकिन इसके बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की गयी. इस मामले में जानीपुर थानेदार चंद्रशेखर ने बताया कि जमीन के सौदे के तय रकम देने के बावजूद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है . दोषी पाये जाने पर जमीन मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version