13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र आंदोलन : वाहन हादसे में चार की मौत,सड़क पर उतरे ग्रामीण, पुलिस से की नोक-झोंक

पटना/दानापुर : हवाई अड्डा थाने के जगदेव पथ मोड़ के समीप सोमवार की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से चार लोगों की हुई मौत से गुस्साये लोग मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर गये. लोगों ने जम कर हंगामा के साथ पथराव किया. साथ ही उन्होंने सड़क जाम के दौरान कई वाहनों के […]

पटना/दानापुर : हवाई अड्डा थाने के जगदेव पथ मोड़ के समीप सोमवार की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से चार लोगों की हुई मौत से गुस्साये लोग मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर गये.
लोगों ने जम कर हंगामा के साथ पथराव किया. साथ ही उन्होंने सड़क जाम के दौरान कई वाहनों के शीशे फोड़ दिये. जब पुलिस समझाने आयी तो उनसे भी भिड़ गये. अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. सड़क जाम रुकनपुरा ओवर ब्रिज के पास आक्रोशित महादलितों द्वारा किया गया था. इस दौरान टायर जला कर आगजनी भी की गयी.
इधर जाम के कारण करीब सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक आवागमन बाधित रहा और बेली रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इन लोगों के प्रदर्शन का हम पार्टी के कार्यकर्ता ने रुकनपुरा पहुंच कर समर्थन किया और उनके हंगामे में शामिल हो गये.
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान व राजेश्वर मांझी ने प्रर्दशन का नेतृत्व किया. विदित हो कि बीती रात दुर्घटना में कारू मांझी, जीतू मांझी, कन्हौजी मांझी की मौत हो गयी थी, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी भी मौत हो गयी.
पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की : आक्रोशित लोगों को पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने पहले बल प्रयोग किया व हटाया गया़ बाद में हम के प्रवक्ता दानिश अपने समर्थकों के साथ रुकनपुरा के पास प्रदर्शन करने लगे. इसको लेकर रूपसपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के साथ उसने बहस कर ली. बाद में दानिश को हिरासत में लिया गया.
हम प्रवक्ता सहित 100 पर केस : प्रदर्शन के मामले में दानिश रिजवान समेत सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. उधर भाकपा-माले के पटना जिला सचिव अमर ने जगदेव पथ पर वाहन हादसे के मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की. माले की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया.
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गयी. घटना के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी व उनके तीनों बच्चे जख्मी हो गये. वहीं, हादसे में ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गयी. वह ट्रैक्टर पर ही मजदूर था. मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग लखीसराय से बख्तियारपुर जा रहे थे. घायलों की पहचान रंजीत गुप्ता (38), दुर्गा देवी (28), दिव्यांशु (तीन) प्राची कुमारी (छह) और रिया कुमारी (आठ) के रूप में की गयी. मृतक युवा मजदूर की पहचान बाढ़ निवासी मिथुन पासवान (18) के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि रंजीत गुप्ता पूरे परिवार के साथ लखीसराय से बख्तियारपुर अपने ससुराल जा रहे थे. मेकरा गांव में पिकअप वैन को ओवर टेक करने के चक्कर वे गिर पड़े, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गयी. मृतक के पिता सारो पासवान व उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें