Advertisement
शराबबंदी के समर्थन में 10 को दौड़ेगा पटना
पटना : पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में पटना 10 अप्रैल को दौड़ेगा. श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति इसे लेकर 10 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे रन फॉर प्रोहिबिशन आयोजित कर रहा है. दौड़ मिलर स्कूल से शुरू हो कर गांधी मैदान में समाप्त की जायेगी. इसमें 14 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोग भाग […]
पटना : पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में पटना 10 अप्रैल को दौड़ेगा. श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति इसे लेकर 10 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे रन फॉर प्रोहिबिशन आयोजित कर रहा है. दौड़ मिलर स्कूल से शुरू हो कर गांधी मैदान में समाप्त की जायेगी. इसमें 14 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोग भाग ले सकते हैं. कुल 120 पुरस्कार के तौर पर डेढ़ लाख रुपये की राशि वितरित की जायेगी.
आज से नौ अप्रैल तक कराएं रजिस्ट्रेशन : इस दौड़ में भाग लेने के लिए आप कमिश्नरी में छह से नौ अप्रैल तक संपर्क कर सकते हैं. वहां नि:शुल्क आवेदन फॉर्म उपलब्ध होंगे. फॉर्म के साथ आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र हेतु किसी भी एक वैद्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को संलग्न किया जा सकता है. प्रतिभागी 10 अप्रैल को सुबह छह बजे मिलर स्कूल ग्राउंड में जमा होंगे. सभी प्रतिभागी को टी-शर्ट और कैप दी जायेगी. दौड़ पूरा करने वाले प्रतिभागियों को गांधी मैदान में बिस्कुट का पैकेट और लस्सी दी जायेगी एवं रास्ते में नींबू पानी तथा ग्लूकोज की भी व्यवस्था रहेगी.
120 लोगों को मिलेंगे डेढ़ लाख के पुरस्कार
दौड़ के लिए उम्र की चार कैटेगरी बनायी गयी है. ये कैटेगरी 14-21 साल, 21-35 साल, 35-50 साल और 50 साल से ऊपर की है. पहले स्थान के लिए दो हजार, दूसरे के लिए एक हजार और तीसरे के लिए 500 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. हर कैटेगरी में पांच-पांच पुरस्कार दिये जायेंगे. पुरुष और महिला की अलग-अलग श्रेणी में यही नियम लागू होंगे.
इस जन आंदोलन के समर्थन मेें ‘रन फॉर प्रोहिबिशन’ का हिस्सा बनें तथा इस आंदोलन को सफल बनाने में बिहार सरकार का सहयोग करें.
आनंद किशोर, कमिश्नर, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement