देश को तोड़नेवाली शक्तियों को परास्त करेंगे : पूर्वे

पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने कहा है कि देश पर भारी संकट है. भाजपा और आरएसएस देश में गोलवलकर के नीतियों को लागू करना चाहता है. तिरंगे की जगह भगवा ध्वज फहराना चाहता है. वे पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक को संबाधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:51 AM
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने कहा है कि देश पर भारी संकट है. भाजपा और आरएसएस देश में गोलवलकर के नीतियों को लागू करना चाहता है. तिरंगे की जगह भगवा ध्वज फहराना चाहता है. वे पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक को संबाधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पार्टी में सक्रिय साथियों को जोड़ते हुए प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक की कमेटी का अविलंब पुनर्गठन करें. संगठन को मजबूत और धारदार बनाते हुए गांव–गांव में लोगों को जागरूक करें, ताकि आरएसएस–भाजपा के खतरनाक डिजाइन से देश को बचाया जा सके. हम अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में संघर्ष करते हुए देश को तोड़ने वाली शक्तियों को परास्त करेंगे.
हर नागरिक के खाते में 15–15 लाख रुपये देने, युवाओं को नौकरी देने और महंगाई कम करने जैसे दर्जनों एेसे मुद्दे हैं, जिन पर नमो सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
आज यही कारण है कि इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रोज नया शिगूफा छोड़ रही है. युवाओं को रोजगार देने के बदले राष्ट्र भक्ति के सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं. प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. 15 से 30 अप्रैल तक जयंती पखवारा मनाया जायेगा. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय का बैठक में सभी ने स्वागत किया और इसके लिए महागंठबंधन सरकार को बधाई दी.
इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के वीरेंद्र कुमार सिन्हा, सहकारिता प्रकोष्ठ के विशुनदेव राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रगति मेहता, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के डॉ सुधांशु शेखर भास्कर, दस्तकार प्रकोष्ठ के मदन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की आभालता, पंचायती राज प्रकोष्ठ के सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version