11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नसबंदी कराने वाले पुरुषों का गिरा ग्राफ

पटना : बिहार में पिछले दो वर्ष से पुरुष नसबंदी में गिरावट का सिलसिला जारी है और वर्ष 2012-13 में यह घटकर एक प्रतिशत पहुंच गयी है. बिहार स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण और नसबंदी कराने वाले महिला एवं पुरुषों की संख्या वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10, […]

पटना : बिहार में पिछले दो वर्ष से पुरुष नसबंदी में गिरावट का सिलसिला जारी है और वर्ष 2012-13 में यह घटकर एक प्रतिशत पहुंच गयी है.

बिहार स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण और नसबंदी कराने वाले महिला एवं पुरुषों की संख्या वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10, 2010-11, 2011-12 और 2012-13 के दौरान में क्रमश: 300918, 326722, 404741, 515926, 551907 और 754972 रही जिसमें पुरुष नसबंदी के मामले में वर्ष 2007-08 से 2010-11 तक वृद्धि दर्ज की गयी पर उसके बाद से उसमें लगातार गिरावट जारी है.

वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 और 2010-11 में बिहार में नसबंदी कराने वाले पुरुषों की संख्या क्रमश: 1200, 1537, 6539 और 10367 रही थी जो कि वर्ष 2011-12 और 2012-13 में घटकर क्रमश: 7146 एवं 6180 हो गयी.

बिहार में वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 और 2010-11 में नसबंदी कराने वाले पुरुषों का प्रतिशत क्रमश: 0.4, 0.47, 1.62 और 2.05 प्रतिशत रहा जो वर्ष 2011-12 और 2012-13 में घटकर क्रमश: 1.3 एवं एक प्रतिशत हो गया.

बिहार में पुरुषों द्वारा सबसे अधिक नसबंदी कराने के मामले में पूर्णिया जिला सबसे आगे है जबकि किशनगंज जिला सबसे पीछे है. देश की कुल आबादी में बिहार का योगदान नौ प्रतिशत है और पिछले एक दशक में इस प्रदेश की आबादी में 25.07 प्रतिशत की बढोतरी हुई है.

2011 की जनगणना के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 10 करोड 38 लाख 4637 हो गयी है. बिहार में 58 प्रतिशत महिलाएं 19 वर्ष की आयु में गर्भवती हो जाती हैं और 3.6 प्रतिशत की औसत कुल प्रजनन दर के साथ देश में इस मामले में यह प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर है जबकि इस मामले में राष्ट्रीय औसत वर्तमान में 2.4 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें