श्रीनगर NIT में बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला, बिहार सरकार ने लिया संज्ञान

पटना : श्रीनगर के कश्मीर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद अब तूल पकड़ते जा रहा है. संस्थान में एक बिहारी छात्र की हुई पिटाई के मामले में बिहार सरकार ने राज्य के गृह सचिव को जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से बातचीत करने का आदेश जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 3:09 PM

पटना : श्रीनगर के कश्मीर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद अब तूल पकड़ते जा रहा है. संस्थान में एक बिहारी छात्र की हुई पिटाई के मामले में बिहार सरकार ने राज्य के गृह सचिव को जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से बातचीत करने का आदेश जारी किया है. बिहार सरकार ने निर्देश दिया है कि इस मामले पर वहां से सचिव स्तर से बात की जाये और इस मामले पर स्पष्टीकरण और कार्रवाई की मांग की जाये.

प्रभारी गृह मंत्री ने दिया आदेश

सूबे के प्रभारी गृह मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि बिहारी छात्र के पिटाई के मामले में जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से बातचीत करने का निर्देश जारी किया गया है. इससे पूर्व भी पूरी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया था लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह सचिव को तत्काल बात करने का आदेश दिया गया है.

छात्रों ने परिवार वालों को किया था फोन

एनआईटी कैंपस में तिरंगा फहराने को लेकर हुए मारपीट और वहां की स्थितियों से बिहारी छात्रों ने अपने परिजनों को अवगत कराया था. परिजनों ने इसकी सूचना सरकार को दी. सरकार ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुये बिहार सरकार के गृह सचिव को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से बातचीत करके इस घटना की पूरी जानकारी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version