15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ का ज्वाइनिंग लेटर थमा बंगाल के लोगों से ठगे 75 लाख

Patna News : पटना के शातिरों ने बंगाल के सात लोगों से एफसीआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

संवाददाता, पटना

पटना के शातिरों ने बंगाल के सात लोगों से एफसीआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस मामले में बंगाल के बुद्धदेव जाना के लिखित बयान पर सचिवालय थाना में अमित कुमार, जया कुमारी और राजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बुद्धदेव जाना ने पुलिस को बताया कि अमित ने इन लोगों को एफसीआइ में नौकरी लगा देने का झांसा दिया. यही नहीं शातिर ने इन लोगों को एफसीआइ का फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी दे दिया. बुद्धदेव जाना ने पुलिस से कहा कि जब वे अमित से पैसे मांगते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. सचिवालय थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अमित, जया और राजेश के खातों की भी छानबीन कर रही है. अमित ने खुद को बताया एफसीआइ का अधिकारी बुद्धदेव ने बताया कि उनकी अमित कुमार से मुलाकात धरमतल्ला स्थित केसी दास स्वीट्स में हुई थी. अमित ने खुद को एफसीआइ का अधिकारी बताया और कहा कि वह पटना में पदस्थापित है. उसने बुद्धदेव को कुछ दिनों के बाद पटना बुलाया. दोनों की मुलाकात सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई भवन में हुई. वहां अमित ने झांसा दिया कि वह कुछ लोगों की नौकरी एफसीआइ में लगवा देगा. इसी के एवज में बुद्धदेव और उनके दोस्तों ने अमित, जया और राजेश के खाते में समय समय पर 75 लाख रुपये भेजे. किस खाते में कितने रुपये दिये, इसकी भी दी जानकारी

बुद्धदेव ने कहा कि अमित से हमारी आखिरी मुलाकात सिंचाई भवन के बेसमेंट में हुई. उन्होंने कहा कि जब उन्हें शक हुआ कि अमित झूठ बोल रहा है तब वे उसके घर भी गये. तब अमित ने उन्हें धमकी दिया और कहा कि पुलिस के पास जाओगे तो बिहार में तुम्हारी जान को भी खतरा हो सकता है. पुलिस को ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने सारे कागजात सौंपे हैं. यही नहीं कौन से खाते में कितने रुपये दिये गये हैं, इसकी भी जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें