राजग गठबंधन जारी रहेगाः नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि राजग गठबंधन मजबूत है और यह ठीक ढंग से काम कर रहा है. बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद संवाददाताओं से नीतीश ने कहा कि राजग गठबंधन मजबूत है. यह ठीक ढंग से काम कर रहा है और हमलोग भविष्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि राजग गठबंधन मजबूत है और यह ठीक ढंग से काम कर रहा है. बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद संवाददाताओं से नीतीश ने कहा कि राजग गठबंधन मजबूत है. यह ठीक ढंग से काम कर रहा है और हमलोग भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे.

विधान परिषद की तीन सीटों के लिए आगामी नौ मई को होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू के की ओर से पूर्व मंत्री मंजर आलम एवं राजकिशोर सिंह कुशवाहा और भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीटों के बंटवारे ने गठबंधन को और मजबूती प्रदान की है. बिहार की जनता के कल्याण के लिए आगे भी हमलोग साथ काम करते रहेंगे. बिहार में राजग के संयोजक और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने राजग के घटक दलों भाजपा और जदयू के बीच बेहतर तालमेल होने का दावा किया. बिहार विधान परिषद की ये तीनों सीट जदयू के रामाश्रय प्रसाद सिंह और राजद के बादशाह प्रसाद आजाद और रामचंद्र प्रसाद के निधन से खाली हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version