बीएन कॉलेज के छह शक्षिकों को शो काउज
बीएन कॉलेज के छह शिक्षकों को शो काउज- कुलपति के निरीक्षण के वक्त कॉलेज से गायब थे शिक्षकलाइफ रिपोर्टर, पटना पटना विश्वविद्यालय के द्वारा बीएन कॉलेज के कुल छह शिक्षकों को शो काउज नोटिस दिया गया है. इसमें पी नाथ, एसके सिंह, एसबी मिश्रा, पीके पोद्दार और मो इरशाद शामिल हैं. इनसे एक हफ्ते के […]
बीएन कॉलेज के छह शिक्षकों को शो काउज- कुलपति के निरीक्षण के वक्त कॉलेज से गायब थे शिक्षकलाइफ रिपोर्टर, पटना पटना विश्वविद्यालय के द्वारा बीएन कॉलेज के कुल छह शिक्षकों को शो काउज नोटिस दिया गया है. इसमें पी नाथ, एसके सिंह, एसबी मिश्रा, पीके पोद्दार और मो इरशाद शामिल हैं. इनसे एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल, 4 अप्रैल को कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के कॉलेज के निरीक्षण के दौरान ये सारे शिक्षक अपने विभाग में नहीं पाये गये थे. शो काउज के जवाब के बाद इन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.