खराब चापाकल होंगे दुरुस्त
खराब चापाकल होंगे दुरुस्त संवाददाता, पटनागरमी शुरू होते ही खराब चापाकल याद आने लगते हैं. बुधवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने अंचल क्षेत्र में खराब चापाकलों का सर्वे करायें. सर्वे के बाद वार्ड सफाई निरीक्षक व कंनीय अभियंता के सहयोग से खराब चापाकल […]
खराब चापाकल होंगे दुरुस्त संवाददाता, पटनागरमी शुरू होते ही खराब चापाकल याद आने लगते हैं. बुधवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने अंचल क्षेत्र में खराब चापाकलों का सर्वे करायें. सर्वे के बाद वार्ड सफाई निरीक्षक व कंनीय अभियंता के सहयोग से खराब चापाकल दुरुस्त करायें. एक खराब चापाकल को दुरुस्त करने पर दस हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों को यह भी कहा कि वार्ड स्तर पर 50-50 हजार रुपये का आवंटन भी ले सकते हैं.