सं: मनीष शर्मा बने पैनासोनिक कॉरपोरेट के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर : विज्ञापन पटना. मनीष शर्मा पैनासोनिक कॉरपोरेशन के एक्जिक्यूटिव आॅफिसर के रूप में नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय बने हैं. मनीष शर्मा सबसे कम आयु के एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें एक्जिक्यूटिव आॅफिसर, पैनासोनिक कॉरपोरेशन व प्रेसिडेंट व सीइओ, पैनासोनिक इंडिया व साउथ एशिया के तौर पर नियुक्त किया गया है. पैनासोनिक कॉरपोरेशन ने रणनीतिक स्तर पर दो प्रबंधकीय प्रोत्साहनों को अंजाम देकर भारत के प्रति अपनी केंद्रीत प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है. डेइजो इतो, जो कि पहले पैनासोनिक इंडिया के प्रेसिडेंट थे, की तरक्की कर मैनेजिंग एक्जिक्यूटिव आॅफिसर, पैनासोनिक कॉरपोरेशन व चेयरमैन, पैनासोनिक इंडिया तथा रीजनल हेड, आइएसएएमइए क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ये नयी नियुक्तियां श्री इतो व श्री शर्मा के सशक्त परफाॅर्मेंस के प्रति एक प्रकार का सम्मान है. मनीष शर्मा पैनासोनिक इंडिया व साउथ एशिया के प्रेसिडेंट व सीइओ के रूप में कंपनी के समूह व सहायक कंपनियों व समूह समर्थन परिचालनों सहित भारत में पैनासोनिक के परिचालनों का संचालन करेंगे. इस समूह की कंपनियों में पैनासोनिक एप्लाइंसेज, पैनासोनिक एवीसी इंडिया, पैनासोनिक एनर्जी इंडिया, पैनासोनिक कार्बन इंडिया, एंकर इलेक्ट्रिकल्स, फायरप्रो सिस्टम्स प्रा लि शामिल हैं.
सं: मनीष शर्मा बने पैनासोनिक कॉरपोरेट के एक्जक्यिूटिव ऑफिसर : वज्ञिापन
सं: मनीष शर्मा बने पैनासोनिक कॉरपोरेट के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर : विज्ञापन पटना. मनीष शर्मा पैनासोनिक कॉरपोरेशन के एक्जिक्यूटिव आॅफिसर के रूप में नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय बने हैं. मनीष शर्मा सबसे कम आयु के एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें एक्जिक्यूटिव आॅफिसर, पैनासोनिक कॉरपोरेशन व प्रेसिडेंट व सीइओ, पैनासोनिक इंडिया व साउथ एशिया के तौर पर नियुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement