बीपीएससी को भेजी गयीं दो विवि की रिक्तियां

पटना: विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग ने पटना विवि और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि में शिक्षकों की रिक्तियों को बीपीएससी को भेज दिया है. पटना विवि में शिक्षकों के साढ़े आठ सौ स्वीकृत पद हैं. इनमें से लगभग आधे पद रिक्त हैं. विश्वविद्यालय ने सभी पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 8:12 AM

पटना: विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग ने पटना विवि और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि में शिक्षकों की रिक्तियों को बीपीएससी को भेज दिया है. पटना विवि में शिक्षकों के साढ़े आठ सौ स्वीकृत पद हैं. इनमें से लगभग आधे पद रिक्त हैं. विश्वविद्यालय ने सभी पदों के लिए शिक्षकों का रोस्टर क्लियरेंस करा कर सूची विभाग को सौंपी. वहीं मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय में 52 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 40 पद रिक्त हैं. इन रिक्तियों को सरकार के विशेष सचिव संजीवन सिन्हा ने बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी है.

एमयू से सूची का इंतजार
इधर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बिहार विश्वविद्यालय और तिलका मांझी विश्वविद्यालय से भी शिक्षकों के रिक्तियों की सूची आ गयी है. शिक्षा विभाग फिलहाल उसकी स्क्रूटनी कर रही है.

वहीं मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय और बीएन मंडल विश्वविद्यालय से अभी तक रिक्तियों की सूची नहीं आयी है. जिन विवि ने रिक्तियां दी हैं, उसमें विवि के स्वीकृत पद हैं. साथ ही पांच साल के कॉलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कुछ पद जोड़े गये हैं. सभी विश्वविद्यालयों द्वारा रिक्तियां भेज देने के बाद बीपीएससी विज्ञापन निकालेगा और शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version