महिला ऑटो चालकों के लिए अलग स्टैंड

महिला ऑटो चालकों के लिए अलग स्टैंड पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शुरू होगी सुविधा पटना4संवाददातामहिला ऑटों चालकों के लिए पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल में अलग स्टैंड बनाये जायेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से रेलवे को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है, ताकि महिलाओं को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:34 PM

महिला ऑटो चालकों के लिए अलग स्टैंड पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शुरू होगी सुविधा पटना4संवाददातामहिला ऑटों चालकों के लिए पटना जंकशन, पाटलिपुत्र जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल में अलग स्टैंड बनाये जायेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से रेलवे को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है, ताकि महिलाओं को एक जगह मुहैया करा दिया जाये.पूर्व में प्रशिक्षण लेने के बावजूद बहुत सी महिलाओं ने सिर्फ इस कारण से ऑटो चलाना छोड़ दिया था, क्योंकि उनको स्टैंड में पुरुष चालक परेशान करते थे. वे उनके सामने गंदी बातें करते थे और उनको सवारी नहीं उठाने देते थे. फोन से होगी बुकिंगमहिला ऑटो चालकों के लिए प्रशिक्षण खत्म होने के बाद ऑटो संघ एक टॉल फ्री नंबर भी जारी करेगा. इसमें महिलाओं व परिवार वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. यह सर्विस सुबह छह से शाम छह बजे तक काम करेगी और उसके बाद महिलाओं की ऑटों की बुकिंग बंद हो जायेगी. महिला ऑटो चालकों का दर्द – प्रशिक्षण के बाद यह एक साल तक हमने ऑटो चलायी है. उसके बाद ऑटो चलाना छोड़ दिया. सड़क से अधिक परेशानी स्टैंड में होती है. जहां हम सवारी उठाने के लिए गाड़ी लगाते हैं, वहां अपने ही लोग हमें परेशान करते हैं. पिंकी देवी प्रशिक्षण लेने के बाद ऑटो लिया. जब ऑटो चलाने के लिए सड़क पर उतरी, तो पुरुष ऑटो चालकों ने परेशान करना शुरू कर दिया. वे स्टैंड में गंदी बातें करते थे और सवारी भी नहीं उठाने देते हैं.रूपम कोट : महिलाओं को ऑटो चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसकी मॉनीटरिंग खुद जिलाधिकारी कर रहे है. उनको कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर काम किया जा रहा है. अभी रेलवे स्टेशनों पर अलग से जगह देने के लिए बात हुई है, जहां सिर्फ महिलाओं की गाड़ी लगे. डीटीआे, पटना सुरेंद्र झा.

Next Article

Exit mobile version