बिल्डिंग बाइलॉज का विरोध: सड़क पर उतरे बिल्डर, प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे
पटना: बिल्डिंग बाइलॉज के विरोध में नेशनल बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से निकाले गये मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौक से कोतवाली टी तक प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश कर गये. इस दौरान डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली टी तक पुलिस ने रस्सी से रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विधि व्यवस्था डीएसपी ममता […]
पटना: बिल्डिंग बाइलॉज के विरोध में नेशनल बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से निकाले गये मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौक से कोतवाली टी तक प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश कर गये. इस दौरान डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली टी तक पुलिस ने रस्सी से रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याण समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और कोतवाली टी की ओर बढ़ गये.
सख्ती से हुए उग्र
पुलिस ने कोतवाली टी के पास थोड़ी सी सख्ती की, तो प्रदर्शनकारी और भी उग्र हो गये और कोतवाली थाने के अंदर प्रवेश कर हंगामा व नारेबाजी करने लगे. अंत में पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर सभी को कोतवाली थाने से बाहर खदेड़ दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बुद्ध मार्ग से मीठापुर आरओबी होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पहुंचे, जहां उनके पहुंचने से पहले ही गेट को बंद कर दिया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद उनके प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए भेजा गया. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गये. प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद गेट को खोला गया.
आर ब्लॉक एक घंटा बंद
मार्च को लेकर फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली टी तक अफरातफरी की स्थिति रही. इसके कारण माहौल बिगड़ते-बिगड़ते रह गया. पुलिस ने काफी संयम का परिचय दिया और डाकबंगला चौक पर धक्का-मुक्की के बावजूद लाठीचार्ज नहीं किया. पुलिस लगातार समझाती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. प्रदर्शन के दौरान फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड आदि में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसका असर एसपी वर्मा रोड व एक्जीबिशन रोड में भी देखने को मिला. लोग जाम में फंस कर परेशान थे. दूसरी ओर करीब एक घंटे तक आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण बुद्ध मार्ग, अदालत गंज मार्ग, वीरचंद पटेल पथ व आयकर गोलंबर पर भी जाम की स्थिति हो गयी. गेट खुलने के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई.
आधा दर्जन नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ मामला
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डालने व हंगामा करने का आरोप लगाते हुए धर्मवीर सिंह समेत आधा दर्जन नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि आधा दर्जन की पहचान कर उन्हें नामजद बनाया गया है और अज्ञात की पहचान की जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.