चारा घोटाले की जांच में चर्चित रहे राकेश अस्थाना बने सीबीआइ के एडिशनल डायरेक्टर

चारा घोटाले की जांच में चर्चित रहे राकेश अस्थाना बने सीबीआइ के एडिशनल डायरेक्टरविशेष संवाददाता, पटनागुजरात कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किये गये हैं. केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. फिलहाल वह सूरत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:09 PM

चारा घोटाले की जांच में चर्चित रहे राकेश अस्थाना बने सीबीआइ के एडिशनल डायरेक्टरविशेष संवाददाता, पटनागुजरात कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किये गये हैं. केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. फिलहाल वह सूरत के पुलिस कमिश्नर हैं. सीबीआइ में उनकी नियुक्ति पदधारण की तिथि से चार साल तक के लिए प्रभावी होगी. राकेश अस्थाना की चर्चा बिहार में भी रही है. 1994-95 के दौरान बिहार में चारा घोटाले की जांच सीबीआइ कर रहा था, उस समय राकेश अस्थाना की पोस्टिंग सीबीआइ में थी और वह अविभाजित बिहार में एसपी से डीआइजी के पद पर रहे. राकेश अस्थाना की गिनती तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारी के रूप में उन दिनों भी होती थी. सीबीआइ के एसपी के रूप में राकेश अस्थाना ने पटना आकर चारा घोटााले की तह तक पहुंचने की कोशिश की थी. इस दौरान वह सीबीआइ के तत्कालीन संयुक्त निदेशक यूएन विश्वास के सहयोगी अधिकारी के रूप में चर्चित रहे थे. नेतरहाट स्कूल के रहे हैं छात्रराकेश अस्थाना नेतरहाट विद्यालय के छात्र रहे हैं. इनके पिता एचआर अस्थाना नेतरहाट स्कूल में भौतिकी के शिक्षक थे. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई रांची और आगरा में की. बाद में 1984 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए चुने गये. इसके बाद उनकी अधिकतर सेवा गुजरात में ही रही.

Next Article

Exit mobile version