रेपो रेट कम करने को बीआइए ने सराहा

रेपो रेट कम करने को बीआइए ने सराहा पटना. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 5 अप्रैल को चालू वित्तीय वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिन ऋण पर ब्याज दर यानि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कम किये जाने के निर्णय का बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सराहना की है. आरबीआइ की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 11:26 PM

रेपो रेट कम करने को बीआइए ने सराहा पटना. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 5 अप्रैल को चालू वित्तीय वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिन ऋण पर ब्याज दर यानि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कम किये जाने के निर्णय का बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सराहना की है. आरबीआइ की ओर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि आरबीआइ का उक्त निर्णय सराहणीय व अर्थव्यवस्था को गति देनेवाला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए तथा विनिर्माण, कंस्ट्रक्शन व इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जिस तरह का दबाव है, उसके मद्देनजर रेपो रेट में और कमी की जा सकती थी, जिसका कारोबारी धारणा पर और अधिक अनुकूल प्रभाव पड़ता. साथ ही निवेश को और बढ़ावा मिलता. इसके बावजूद रेपो रेट में की गयी कटौती से एक ओर बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा पैसा उपलब्ध होगा. दूसरी ओर बैंकों से मिलनेवाले कर्ज सस्ते होंगे. आवास, वाहन व अन्य तरह के कर्ज सस्ते मिलने से उक्त प्रक्षेत्र पर आधारित उद्योगों को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version