अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत
नवादा : बिहार के नवादा जिले में अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में आज चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. मुफसिल थाना अध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा ने बताया कि अकौना गांव के निकट एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले में अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में आज चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. मुफसिल थाना अध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा ने बताया कि अकौना गांव के निकट एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार ये दोनों लोग पटना से रांची जा रहे थे. मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है.
उन्होंने बताया कि नवादा-गया मुख्य मार्ग पर कृषि फार्म के निकट एक अन्य वाहन और एक मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में पार नवादा के देवी स्थान निवासी आकाश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. वहीं, कौआकोल थाना के विझो मोड़ के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल के सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पर सवार जमुई जिला के भूलो गांव निवासी दिनेश शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये.
अकबरपुर थाना अंतर्गत माखर गांव के निकट एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. ये दोनों शेखपुरा जिला से झारखंड के बोकारो जा रहे थे. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये और घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.