बेलछी में 86 उम्मीदवारों ने किया अंतिम दिन नामांकन
बाढ़ : 86 ने बेलछी प्रखंड में ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. मुखिया पद के लिए फतेहपुर पंचायत से सुभद्रा देवी, बराह से सोना देवी, शोभा देवी, बेलछी से मीना देवी, सुशीला देवी , कोरारी से धर्मेंद्र जमादार , सकसोहरा पूर्वी से उषा देवी, अनामिक चौरसिया, राजेश्वरी देवी, रीना देवी तथा […]
बाढ़ : 86 ने बेलछी प्रखंड में ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. मुखिया पद के लिए फतेहपुर पंचायत से सुभद्रा देवी, बराह से सोना देवी, शोभा देवी, बेलछी से मीना देवी, सुशीला देवी , कोरारी से धर्मेंद्र जमादार , सकसोहरा पूर्वी से उषा देवी, अनामिक चौरसिया, राजेश्वरी देवी, रीना देवी तथा अंदौली दरवेशपुरा से विद्या देवी ने नामांकन किया है. इस प्रखंड से कुल 480 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे.
एसडीओ ने किया बूथों का निरीक्षण
दनियावां. पटना सिटी के एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बुधवार की शाम चार बजे से देर शाम तक शाहजहांपुर पंचायत के शाहजहांपुर डीह,मकसूदपुर और शाहजहांपुर गांव के बूथों का निरीक्षण किया और पंचायत भवन में पड़े बूथ नंबर 08 के आस पास रहे झाड़ और गंदगी को हटाने का आदेश दनियावां बीडीओ और सीओ को दिया.
इस मौके पर डीएसपी फतुहा अनोज कुमार, सीओ अनिल चौबे, बीडीओ सीमा कुमारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.