तख्त साहिब में झुकाया शीश

पटना सिटी : हुजूर साहिब को रवाना सिंगापुर में रहने वाले गुरुचरण सिंह व सुखविंदर सिंह चार हजार किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. मंगलवार की रात तख्त साहिब पहुंचे दोनों दरबार साहिब में मत्था टेकने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:47 AM
पटना सिटी : हुजूर साहिब को रवाना सिंगापुर में रहने वाले गुरुचरण सिंह व सुखविंदर सिंह चार हजार किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. मंगलवार की रात तख्त साहिब पहुंचे दोनों दरबार साहिब में मत्था टेकने व पाठ करने के बाद बुधवार को हुजूर साहिब नादेड़ के लिए रवाना हो गये.
इन दोनों ने बताया कि 25 मार्च को सिंगापुर स्थित सिख टेंपल में अरदास कर बीएमडब्ल्यू बाइक से पांचों तख्त के भ्रमण पर शीश नवाने के लिए निकले हैं. अमन-चैन व भाईचारे का पैगाम लिये दोनों ने मलेशिया, थाइलैंड व म्यनमार होते हुए एक अप्रैल को इंडिया में प्रवेश किया. दोनों मणिपुर, नगालैंड व असम होते हुए पटना साहिब दशमेश पिता की जन्मस्थली पहुंचे.
यहां से महाराष्ट्र स्थित हुजूर साहिब में हाजिरी लगाने के बाद दमदमा साहिब, केशवगढ़ साहिब व अकाल तख्त में मत्था टेकेंगे. वहां से पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब जहां प्रथम गुरु नानकदेव जी महाराज की जन्मस्थली है, वहां जायेंगे, फिर नेपाल के रास्ते सिंगापुर लौटेंगे. दोनों ने कहा कि बिहार के बारे में जितना सुना, उससे अधिक अच्छा लगा.

Next Article

Exit mobile version