चैत्र नवरात्र कल से शक्तिपीठों में तैयारी पूरी

पटना सिटी : चैती माह के वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन से आरंभ होगा. भक्त इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना करेंगे. कलश स्थापन को लेकर शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में तैयारी आरंभ हो गयी है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:48 AM
पटना सिटी : चैती माह के वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन से आरंभ होगा. भक्त इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना करेंगे. कलश स्थापन को लेकर शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में तैयारी आरंभ हो गयी है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा.
इसके साथ ही गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर गायघाट ,काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां और गुलजारबाग स्थित सर्व मंगला देवी मंदिर के साथ अन्य देवी मंदिरों में भी कलश स्थापन की तैयारी पूरी हो गयी है. इतना ही नहीं नवरात्रि के दौरान होने वाले नवाह परायण व दुर्गा सप्तशती पाठ की तैयारियां भी अधिकतर मंदिरों में की गयी है.
बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर, महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट स्थित महावीर मंदिर व काले हनुमान मंदिर के साथ दीवान मोहल्ला तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर, ओंकारनाथ धाम मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर के अलावा भी अन्य मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी पूरी हो गयी है. कई जगहों पर चैत्र नवरात्र में पंडालों में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं चैत्र नवरात्र को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है़

Next Article

Exit mobile version