Advertisement
सावधान! आ रहा है लू का कहर
गरम हवा और धूल से परेशान हुए राजधानीवासी, आगे भी राहत के आसार नहीं पटना : बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर पहुंच गया है. दिन भर चलनेवाली धूलभरी तेज हवा के कारण लोग आराम से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तापमान में नियमित […]
गरम हवा और धूल से परेशान हुए राजधानीवासी, आगे भी राहत के आसार नहीं
पटना : बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ऊपर पहुंच गया है. दिन भर चलनेवाली धूलभरी तेज हवा के कारण लोग आराम से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तापमान में नियमित बढ़ोत्तरी को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत जल्द लू का कहर भी लोगों को परेशान करेगा. बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री तक पहुंच गया.
बादल रहे, फिर भी कम नहीं हुई गरमी
सुबह होने के साथ ही बुधवार को गरमी बढ़ गयी. स्कूल जाने वाले बच्चे छह बजे ही गरमी से परेशान होने लगे. कुछ देर बाद बादलों का आना-जाना शुरू हुआ, लेकिन इसके बावजूद गरमी में कोई कमी नहीं आई.
इस अप्रैल पारा
एक अप्रैल 34.1
दो अप्रैल 33.5
तीन अप्रैल 35.7
चार अप्रैल 34.5
पांच अप्रैल 40.9
छह अप्रैल 41.2
कई जिलों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर
अभी ही कुछ जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री तक ऊपर पहुंच गया है. अगर इसी तरह पारा चढ़ता रहा, तो बहुत जल्द लू की मार भी झेलनी पड़ सकती है.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement