रोक वाले 338 भवनों की सूची एसएसपी को भेजी

पटना : एक जनवरी 2015 से लेकर अब तक निगम क्षेत्र के 338 भवनों पर बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के आरोप में निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. निगरानीवाद केस दर्ज होने के साथ साथ नगर आयुक्त जय सिंह ने निर्माण कार्य पर रोक भी लगायी है. इसके बावजूद निगरानीवाद केस चल रहे भवनों का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:59 AM
पटना : एक जनवरी 2015 से लेकर अब तक निगम क्षेत्र के 338 भवनों पर बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के आरोप में निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. निगरानीवाद केस दर्ज होने के साथ साथ नगर आयुक्त जय सिंह ने निर्माण कार्य पर रोक भी लगायी है. इसके बावजूद निगरानीवाद केस चल रहे भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण पर रोक लगाये गये भवनों की सूची नगर आयुक्त ने फिर एसएसपी को भेजी है, ताकि अपने स्तर से संबंधित थाना को हिदायत दे कर निर्माण कार्य पर रोक लगवायें.
निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण से जुड़ी 81 शिकायतें की. जांच में शिकायतें सही मिलने पर निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने अपने स्तर पर 257 निगरानीवाद केस दर्ज किया. इन भवनों पर नगर आयुक्त ने निर्माण पर रोक लगाया हुई है. मामले निगम क्षेत्र के लगभग सभी थाने से जुड़े हैं. किस थाने में कितने मामले दर्ज हैं, उसकी सूची भेजी गयी है. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि निगरानीवाद केस दर्ज होते ही संबंधित थाने को निगरानी की सूचना भेज दी जाती है, लेकिन स्थानीय थाना निगरानी नहीं करता है. इससे निर्माण पर रोक नहीं लगती है.

Next Article

Exit mobile version