बीच बाजार दौड़ाकर सीमेंट कारोबारी को मारी गोली, रंगदारी का मामला

सीतामढ़ी : जिले से एक सनसनीखेज वारदात की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े सीतामढ़ी के सीमेंट कारोबारी राजेश पूर्वे को गोली मार दी है.राजेश पूर्वे को बीच बाजार में गोली मारी गयी है. घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:36 AM

सीतामढ़ी : जिले से एक सनसनीखेज वारदात की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े सीतामढ़ी के सीमेंट कारोबारी राजेश पूर्वे को गोली मार दी है.राजेश पूर्वे को बीच बाजार में गोली मारी गयी है. घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि राजेश पूर्वे जिले के नामी सीमेंट व्यवसायी हैं और उनपर अपराधियों की नजर बहुत दिनों से बनी हुयी थी.

सीमेंट कारोबारी की हालत नाजुक

गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में सीमेंट कारोबारी राजेश को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भरती कराया है. सूचना के मुताबिक अभी तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है लेकिन स्थिति अभी भी स्थिर बतायी जा रही है. राजेश पूर्वे को नजदीक से 4 गोलियां मारी गयी हैं.

रंगदारी का है मामला

स्थानीय सूत्रों की माने तो रंगदारी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पहले राजेश से रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर अंजाम भुगत लेने की चेतावनी दी थी. राजेश ने रंगदारी देने से इनकार किया था उसके बाद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version