22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी-छिपे हो रही ज्वेलरी की खरीदारी

चोरी-छिपे हो रही ज्वेलरी की खरीदारीलाइफ रिपोर्टर.पटनाअगर आपके घर किसी की शादी है और आपको ज्वेलरी खरीदना है और आप ज्वेलरी की शॉप खुलने का महीनेभर से इंतजार कर रहे हैं, तो आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. आपको पता नहीं है कि ज्वेलरी की शॉपिंग कई लोग बड़ी आसानी से कर रहे हैं. […]

चोरी-छिपे हो रही ज्वेलरी की खरीदारीलाइफ रिपोर्टर.पटनाअगर आपके घर किसी की शादी है और आपको ज्वेलरी खरीदना है और आप ज्वेलरी की शॉप खुलने का महीनेभर से इंतजार कर रहे हैं, तो आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. आपको पता नहीं है कि ज्वेलरी की शॉपिंग कई लोग बड़ी आसानी से कर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि जब हड़ताल की वजह से सारी दुकानें ही बंद हैं, तो खरीदारी कैसे हो रही है? बस, यही तो आपकी गलतफहमी है. दरअसल कई ज्वेलरी शॉप्स वाले अपनी दुकान से ज्वेलरी न बेच कर अन्य दुकानों से अपना धंधा कर रहे हैं. ये कभी दवाई की दुकान में ज्वेलरी बेचते नजर आ रहे हैं, तो कभी कपड़े की दुकान में. आपको बस कहीं से भी इनका नंबर जुगाड़ना है और फोन करना है. अगर आप अच्छी-खासी खरीदारी करने वाले हैं, तो वे आपके घर ज्वेलरी के सामान के साथ कारीगर भी भेज देंगे, जो घर पर ही आपकी शॉपिंग करवा देगा. ये सारी बातें हम यूं ही नहीं कह रहे. शहर के कई लोगों ने बीते दिनों ज्वेलरी शॉप वालों की हड़ताल होने के बावजूद इस तरह खरीदारी की है. ज्वेलरी शॉप का नाम उजागर न करने की शर्त पर लोगों ने बताया कि उन्हें ज्वेलरी खरीदनी थी, तो उन्होंने अपने परिचित से नंबर लेकर एक ज्वेलर को फोन लगाया. उसने बताया कि आप मेरे भाई की कपड़े की शॉप में आ जायें. वहां से ज्वेलरी खरीद सकते हैं. एक अन्य सज्जन ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में भी पीछे से एक रास्ता है. जहां से जा कर लोग खरीदारी कर रहे हैं. अब तो आप सारा मामला समझ ही गये होंगे. तो दोस्तों, ऐसे में अगली बार अगर आप किसी कपड़े की दुकान में कपड़े देख रहे हों और कोई आ कर दुकानदार को सोने के कंगन दिखाने को कहे, तो आप उसे पागल न समझें. वहां सच में ज्लेवरी की शॉपिंग भी हो रही है. ———————-प्रभात खबर के रिपोर्टर ने इस बात की सच्चाई जानने के लिए खुद ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप ओनर्स से संपर्क किया और जाना कि किस तरह इस बंदी में भी वे ज्वेलरी के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. केस 1रिपोर्टर- भइया मुझे ब्राइडल ज्वेलरी खरीदनी है, आपकी शॉप कब खुलेगी?दुकानदार- अभी तो हड़ताल चल रही है. इस वजह से दुकान बंद है. मेरी ही नहीं, शहर की सभी दुकानें कई दिनों से बंद हैं.रिपोर्टर- हां, वो दिख ही रहा है, लेकिन ज्वेलरी लेना भी जरूरी है. क्योंकि मई में मेरी बहन की शादी है.दुकानदार- अरे, कोई बात नहीं है. बहन की शादी है, तो मैं कैसे मना कर सकता हूं. एक काम कीजिये, आप मेरे दुकान के बगल वाले कपड़े की दुकान में आ जाइये. वहां मेरे स्टाफ मौजूद है, जो आपको कैटलॉक में सभी तरह की डिजाइन दिखा देगा. आपको जो पसंद आयेगा, उसका ऑर्डर दे दीजिएगा. रिपोर्टर – लेकिन मुझे कुछ रेडीमेड ज्वेलरी भी खरीदना है. वो कैसे खरीदेंगे? दुकानदार- आप एक काम कीजिये. आप हमारे घर आ जाइये. जहां आपको ब्राइडल ज्वेलरी के अच्छे कलेक्शन मिल जायेंगे. आप टेंशन नहीं लीजिए.रिपोर्टर- जी, अभी जो भी ऑर्डर लूंगा. उसका प्रॉपर बिल कैसे मिलेगा?दुकानदार- जब तक दुकान नहीं खुलती, तब मैं आपको हैंड रिटेन बिल दे दूंगा, कम्प्यूटराइज्ड बिल हड़ताल टूटने के बाद दे दूंगा. आप बिल के लिए कोई टेंशन नहीं लीजिए. वेडिंग सीजन में ज्वेलरी मिल रही है. यही बड़ी बात है. रिपोर्टर- ओके आप अपने घर का पता बता दीजिए. मैं एक-दो दिनों में घर आता हूं.केस 2रिपोर्टर- हैलो सर, मैं शशिकांत मिश्रा बोल रहा हूं. नमस्ते. कैसे हैं आप?दुकानदार- नमस्ते, मैं ठीक हूं. सॉरी आपको पहचाना नहीं. रिपोर्टर- अरे सर, मैं आपकी दुकान से कितनी बार ज्वेलरी खरीद चुका हूं. पिछली बार पत्नी के लिए सोने की चेन और अंगुठी ले गया था. दुकानदार – हां… हां… आया याद… बताइये… क्या काम है?रिपोर्टर- सर, मुझे सोने की चूड़ियां खरीदनी है. सारी दुकानें बंद हैं. आपकी भी बंद है. कब खुलेगी? बहुत अरजेंट खरीदना है. दुकानदार- आप बोरिंग रोड की फलां-फलां मेडिकल शॉप में शाम को 7 बजे मिलो. मैं किसी को भेजता हूं. आपका नंबर देता हूं अपने स्टाफ को. वो कॉल कर लेगा. —————-उनके घर में मिली ज्वेलरीपिछले महीने मेरे फैमिली में शादी थी. ऐसे में मेरा ज्वेलरी खरीदना बहुत जरूरी था, लेकिन सभी दुकानें बंद होने की वजह से ज्वेलरी नहीं मिल पा रही थी. कई लोगों ने बताया कि अभी ज्वेलरी नहीं मिल पायेगी. फिर मैंने खुद से एक बड़े ज्वेलरी शॉप के स्टाफ का नंबर दोस्त से मांग कर लगाया. उसने मुझे मालिक का नंबर दिया. मालिक ने बताया कि आप किसी को बताइयेगा नहीं. एक काम कीजिये. आप पास की कॉस्मेटिक शॉप में आ जाइये. वहां मैं अपने लड़के को भेजता हूं. मैं वहां गयी, तो उनके स्टाफ में से एक लड़के ने मुझे कॉस्मेटिक शॉप में आ कर ज्वेलरी दिखायी, जो मुझे पसंद आया और मैंने उसे खरीदा. इसके बाद मैंने जाना कि इस हड़ताल में भी हम ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं.रूबी देवी, एस के पुरीज्वेलरी खरीदने में हो रही है परेशानीअब यहां चोर की तरह ज्वेलरी की खरीदारी हो रही है. दुकानदार, जहां छिप कर ज्वेलरी बेच रहे हैं. वहीं ग्राहक भी अपनी जरूरत को देखते हुए जुगाड़ लगा कर ज्वेलरी खरीद रहे हैं. वैसे तो ज्वेलरी की खरीदारी साल भर ही होती है, लेकिन अभी वेडिंग सीजन चल रहा है, तो लोग ज्यादातर ज्वेलरी शॉप की ही तलाश कर रहे हैं. ऐसे में मुझे भी पिछले दिनों परेशानी हुई. मेरी भतीजी की शादी थी. मुझे कुछ ज्वेलरी खरीदनी थी, लेकिन सभी शॉप बंद होने की वजह से मुझे ज्वेलरी नहीं मिल पायी. ऐसे में मैंने अपने जान-पहचान वाले ज्वेलरी ओनर को कॉल किया. मैंने अपनी बात बतायी. उन्होंने बताया कि आप पहले क्यों नहीं बोली. मैं ज्वेलरी के कलेक्शन आपके घर भेज दे रहा हूं. जो पसंद आयेगा, उसका ऑर्डर भेज दीजिएगा. मैंने वही किया. इस तरह मेरी ज्वेलरी की खरीदारी चोरी-छुपे हुई.ज्वेलरी शॉप को छोड़, अन्य जगह से खरीद सकते हैं ज्वेलरीज्वेलरी शॉप के बारे में बेली रोड की मुस्कान कहती है कि कुछ दिनों के बाद मेरे कजन ब्रदर की शादी है, इसलिए मुझे और मेरी मां को ज्वेलरी खरीदना है, लेकिन शहर के तमाम दुकानें बाहर से बंद नजर आ रही है, लेकिन मैंने एक दिन बोरिंग रोड स्थित एक प्रतिष्ठित दुकान के पास जा कर देखा, तो दुकान पीछे से खुली थी. अंदर कई स्टाफ काम कर रहे थे. दुकान की लाइट पूरी नहीं जली थी. बाहर से ताला भी लगा हुआ था. मेरे अलावा और भी लोग थे, जिन्होंने ज्वेलरी का ऑर्डर दिया. मुझे पहले विश्वास नहीं हुआ कि इस तरह से भी शॉपिंग हो सकती है. क्योंकि मैंने लाइफ में पहली बार छिप कर ज्वेलरी खरीदा है. फिलहाल शहर में ऐसे ही शॉपिंग हो रही है.मुस्कान, बेली रोडयादगार रहेगा ऐसी शॉपिंगमुझे इस बार की ज्वेलरी शॉपिंग यादगार रहेगी, क्योंकि मैंने कभी इस तरह से शॉपिंग नहीं की थी. अभी कुछ दिनों पहले मेरे भाई की शादी थी. मुझे उसे गिफ्ट करने के लिए रिंग खरीदनी थी, लेकिन शॉप बंद होने के कारण मुझे लगा कि रिंग नहीं खरीद पाऊंगी, लेकिन एक अच्छे शॉप के बाहर बोर्ड में दुकानदार का नंबर लिखा हुआ था. मैंने उस पर कॉल किया. पहले दुकानदार ने आना-कानी की, लेकिन फिर मान गये और उन्होंने कहा कि मैं दुकान के पीछे खड़ा हूं. आप आ जाइये. पहले मुझे डाउट हुआ, इसलिए मैं अपने भाई के साथ गयी. वहां दुकानदार ने मुझे किसी तरह जल्दी से दुकान के पीछे एक रास्ते से दूसरे शॉप में ले गये. वहां उन्होंने मुझे रिंग दिखाया और कहा कि जितना जल्दी हो सके पसंद कीजिए, ताकि कोई देख न ले.अनीता कुमारी, पटेल नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें