इस्माइलपुर शराबमुक्त गांव घोषित/ फोटो
इस्माइलपुर शराबमुक्त गांव घोषित/ फोटोखुसरूपुर. प्रखंड के इस्माइलपुर गांव को शराबमुक्त घोषित किया गया है. बीडीओ ममता प्रिया ने गांव में आयोजित समारोह में यह घोषणा की. गांव में कार्यरत शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से गांव को शराबमुक्त करने की मुहिम पिछले कई दिनों से चलायी जा रही थी. समारोह में यह […]
इस्माइलपुर शराबमुक्त गांव घोषित/ फोटोखुसरूपुर. प्रखंड के इस्माइलपुर गांव को शराबमुक्त घोषित किया गया है. बीडीओ ममता प्रिया ने गांव में आयोजित समारोह में यह घोषणा की. गांव में कार्यरत शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से गांव को शराबमुक्त करने की मुहिम पिछले कई दिनों से चलायी जा रही थी. समारोह में यह शपथ ली गयी कि अब इस गांव में कभी भी शराब नहीं दिखेगी. मौके पर दनियांवा थानाध्यक्ष अमेरिका राम, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक नेहा गुप्ता, क्षेत्रीय समन्वयक विष्णु पंडित, मेनका देवी, पुष्पा देवी, विकास कुमार आदि मौजूद थे.