11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल नगर में पुलिस पर हमला, दो पकड़े गये

पटेल नगर में पुलिस पर हमला, दो पकड़े गये- बुधवार रात दो बजे की घटना, पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो किया पथराव- शास्त्रीनगर पुलिस ने दोनों को भेजा जेल, तीन की संख्या में थे असामाजिक तत्व – तीसरे की तलाश में छापेमारी, पटेल नगर के रहनेवाले हैं सभी युवक संवाददाता4पटना शास्त्रीनगर थाने के […]

पटेल नगर में पुलिस पर हमला, दो पकड़े गये- बुधवार रात दो बजे की घटना, पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो किया पथराव- शास्त्रीनगर पुलिस ने दोनों को भेजा जेल, तीन की संख्या में थे असामाजिक तत्व – तीसरे की तलाश में छापेमारी, पटेल नगर के रहनेवाले हैं सभी युवक संवाददाता4पटना शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर में बुधवार की रात दो बजे पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पहले चेकिंग टीम के पदाधिकारी व दारोगा पप्पू कुमार से उन लोगों ने हाथापाई की और फिर पथराव कर दिया. अचानक हुई घटना के बाद पुलिस टीम ने वायरलेस पर सूचना दी और तुरंत ही काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गये. तीन की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों में से दो गौरव व राजीव को पकड़ लिया. हालांकि एक बाइक लेकर निकल भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों पश्चिमी पटेल नगर के रहने वाले हैं. गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. तीसरे की तलाश में उसके पटेल नगर स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि वह अपनी गाड़ी के साथ फरार था. युवकों ने चेताया, मुझे पहचानते नहीं हो सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात शास्त्री नगर थाने के दारोगा पप्पू कुमार अपने दो सिपाहियों के साथ पुलिस गाड़ी से गश्ती कर रहे थे. इसी बीच तीन की संख्या में रहे युवक काफी तेजी से उनके समीप से गुजरे. दारोगा ने चालक को पीछा करने को कहा और फिर जीप से खदेड़ कर बाइक को रूकने पर मजबूर कर दिया. पप्पू कुमार गाड़ी से नीचे उतरे और पूछताछ करने लगे. इसमें बाइक चला रहे युवक ने कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो, अभी पचास आदमी बुला कर ठीक कर दूंगा. पप्पू कुमार व सिपाहियों ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी और सड़क से ईंट उठा कर टीम पर रोड़ेबाजी करने लगे. दरोगा के बयान पर प्राथमिकीघटना की सूचना वायरलेस पर मिलते ही पांच मिनट के अंदर कई टीमें वहां पहुंच गयी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. दो युवक गौरव और राजीव पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पूछताछ में दोनों ने तीसरे युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. तीनों युवकों के खिलाफ दारोगा पप्पू कुमार के बयान पर मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें