दिन में 11.30 बजे 38.6 और शाम 5.30 बजे 41.5 डिग्री पर पहुंचा पारा

दिन में 11.30 बजे 38.6 और शाम 5.30 बजे 41.5 डिग्री पर पहुंचा पारा नाॅर्थ बिहार में बादल छाने से राजधानी के लोगों को शाम में मिलेगी गरमी से राहत – तीन दिनों तक तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं- इस सीजन में अब तक का सबसे गरम दिन रहा गुरुवार संवाददाता4पटनाराजधानी में गरमी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:50 PM

दिन में 11.30 बजे 38.6 और शाम 5.30 बजे 41.5 डिग्री पर पहुंचा पारा नाॅर्थ बिहार में बादल छाने से राजधानी के लोगों को शाम में मिलेगी गरमी से राहत – तीन दिनों तक तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं- इस सीजन में अब तक का सबसे गरम दिन रहा गुरुवार संवाददाता4पटनाराजधानी में गरमी का कहर जारी है. गुरुवार की सुबह 11.30 बजे तापमान 38.6 डिग्री पर था, जबकि शाम 5.30 बजे यह 41.5 डिग्री पर पहुंच गया. इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक गरम दिन रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तीन दिनों तक तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है. लेकिन, नॉर्थ बिहार में बादल के छाये रहने से राजधानी में शाम के बाद लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है. रात में ऊमस का एहसास कम होगा. दिन भर उड़ती रही धूल गुरुवार को दिन भर तेज हवा के साथ धूल का कहर भी जारी रहा. तेज हवा के कारण सड़कों पर पैदल चलने वाले व बाइक सवारों को अधिक परेशानी हुई. अधिकतर लोग धूप से बचने के लिए चेहरा ढके नजर आये. कोट : गरमी अभी कम नहीं होगी. अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. अगर तापमान में गिरावट भी होगी, तो वह बहुत कम. जिसका फायदा लोगों को नहीं मिलेगा. गरम हवा के साथ धूल का वातावरण बना रहेगा. आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B

Next Article

Exit mobile version