23 तक जमा करें हज यात्रा की अग्रिम राशि की पहली किस्त

23 तक जमा करें हज यात्रा की अग्रिम राशि की पहली किस्त- हज कमेटी ने बैंक खाता व टॉल फ्री नंबर किये जारीसंवाददाता, पटनाबिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई से प्राप्त सूचना के अनुसार हज 2016 के लिए हज यात्रा की अग्रिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:50 PM

23 तक जमा करें हज यात्रा की अग्रिम राशि की पहली किस्त- हज कमेटी ने बैंक खाता व टॉल फ्री नंबर किये जारीसंवाददाता, पटनाबिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई से प्राप्त सूचना के अनुसार हज 2016 के लिए हज यात्रा की अग्रिम राशि की पहली किस्त जमा करने का घोषणा कर दी गयी है. हज यात्रा के लिए प्रथम किस्त की रकम प्रति आजमीने हज 81000 रुपये हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खाता संख्या 32175020010 अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की खाता संख्या 318702010406009 (हज के एकाउंट) में जमा करा सकते हैं. हज फाॅर्म के समय उपलब्ध कराये गये पे-इन-स्लिप द्वारा कोर बैंकिंग की सुविधा वाले किसी भी शाखा में 23 अप्रैल से पहले जमा करना अनिवार्य है. जिन आजमीने हज को ऑनलाइन रकम जमा करना है. वह हज कमेटी के वेबसाइट पर जाकर अपना रकम जमा कर सकते है. जिन आजमीने हज ने हज फार्म जमा करते समय अपना मेडिकल सर्टिफिकेट नही जमा किया है, वह अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और जमा किये गये रकम की पे-इन-स्लिप बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा कर दें. निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रथम किस्त जमा न करने की स्थिति में इच्छुक हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जायेगा. बैंक रेफ्रेंस नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी सभी आजमीने हज के मोबाइल पर भेज दिया गया है. असुविधा हो तो हज समिति में कॉल करें फोन 0612-2203315 फैक्स नंबर 0612-2201665

Next Article

Exit mobile version