16 को होगा विद्युत कामगार यूनियन का समारोह
16 को होगा विद्युत कामगार यूनियन का समारोह संवाददाता4पटना बिहार-झारखंड विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन सीटू का स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रैल को मनाया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने समारोह का उद्घाटन करने की स्वीकृति दे दी है. समारोह का आयोजन विद्यापति भवन में सुबह […]
16 को होगा विद्युत कामगार यूनियन का समारोह संवाददाता4पटना बिहार-झारखंड विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन सीटू का स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रैल को मनाया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने समारोह का उद्घाटन करने की स्वीकृति दे दी है. समारोह का आयोजन विद्यापति भवन में सुबह 12:30 बजे किया जायेगा. यह जानकारी महासचिव अमरेंद्र प्रसाद मिश्र ने दी है.