कलश स्थापन व शैलपुत्री की उपासना आज
कलश स्थापन व शैलपुत्री की उपासना आजशक्तिपीठ में कलश स्थापन अनुष्ठान ब्रह्म मुहूर्त से, साढ़े 11 में खुलेगा मंदिर का कपाट, मंगला आरती से होगा अनुष्ठान, प्रतिनिधि 4 पटना सिटी चैती माह के वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन के साथ आरंभ हो रहा है. इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की […]
कलश स्थापन व शैलपुत्री की उपासना आजशक्तिपीठ में कलश स्थापन अनुष्ठान ब्रह्म मुहूर्त से, साढ़े 11 में खुलेगा मंदिर का कपाट, मंगला आरती से होगा अनुष्ठान, प्रतिनिधि 4 पटना सिटी चैती माह के वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन के साथ आरंभ हो रहा है. इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना भक्तों द्वारा की जायेगी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा. जो लगभग साढ़े 11 बजे तक चलेगा, इस दरम्यान भक्तों के लिए मंदिर का कपाट बंद रहेगा. अनुष्ठान के बाद आरती के साथ मंदिर का कपाट दर्शन पूजन को खुलेेगा. गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी में पुजारी शिवनाथ मिश्र, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, दुर्गा मंदिर गायघाट ,काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां के साथ अन्य देवी मंदिरों में भी कलश स्थापन की तैयारी पूरी हो गयी है. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में भी कलश स्थापन वैदिक रीति -रिवाज से होगी. इधर, सबरंग क्लब की ओर से हाजीगंज मोड़ पर कलश स्थापित होगी.आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सप्तमी को भगवती की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके अलावा अदरक घाट समेत अन्य जगहों पर भी देवी प्रतिमा स्थापित होगी. 14 को निशा पूजा व महाअष्टमी व्रत शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि 14 अप्रैल की मध्य रात्रि को निशा पूजा का अनुष्ठान होगा, उसी दिन महाअष्टमी व्रत भी भक्तों की ओर से किया जायेगा, जबकि 15 को नवमी का व्रत व हवन होगा. 16 को विजयादशमी के साथ नवरात्रि का समापन होगा.