22 लोग पकड़े गये, देशी शराब बरामद
22 लोग पकड़े गये, देशी शराब बरामद संवाददाता4पटना शराबबंदी के बाद पटना पुलिस ने अाॅपरेशन विश्वास के तहत अलग-अगल थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. इस दौरान पटना सिटी 24 कार्टन देशी शराब, दानापुर से 200 लीटर देशी शराब, फुलवारी, मसौढ़ी से 210 लीटर महुआ, पटना शहर में 200 एमएल की पांच बोतलें, बाढ़, पालीगंज […]
22 लोग पकड़े गये, देशी शराब बरामद संवाददाता4पटना शराबबंदी के बाद पटना पुलिस ने अाॅपरेशन विश्वास के तहत अलग-अगल थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. इस दौरान पटना सिटी 24 कार्टन देशी शराब, दानापुर से 200 लीटर देशी शराब, फुलवारी, मसौढ़ी से 210 लीटर महुआ, पटना शहर में 200 एमएल की पांच बोतलें, बाढ़, पालीगंज के इलाके से 60 लीटर शराब बरामद की गयी है. इस दौरान 22 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. पकड़े गये लोग बिहार में शराब बंदी के बाद भी देशी शराब को छुपा कर रखा था और इसे दोगुना दाम में बेच रहा था. कई जगह तोड़ी गयीं भठ्ठियांपटना पुलिस ने शराबबंदी को लेकर अभियान तेज कर दिया है. पहले से मौजूद शराब भठ्ठियों को तोड़ा जा रहा है. गुरुवार को भी इस अभियान के तहत विक्रम, सिगौड़ी, बिहटा, आलमगंज और राजीवनगर इलाके में छापेमारी की गयी. इस दौरान दर्जन भर भठ्ठियां तोड़ी गयीं. यहां पर कच्ची शराब बनायी जा रही थी. पुलिस ने लहन, महुआ और शराब बनाने के अन्य सामान बरामद किये हैं. शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. एसएसएपी मनु महाराज ने बताया कि सभी थानेदारों को सख्त आदेश दिया गया है कि वे लगातार अपने इलाके में शराब को लेकर छापेमारी करें.