पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से गुरुवार को विनोद कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया.विनोद कुशवाहा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि वे राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे रहे हैं, न कि पार्टी से.
विनोद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देने के मुद्दे पर वे अंतिम फैसला 38 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से राय-विमर्श के बाद करेंगे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति एक साथ किसी राजनीतिक दल का सदस्य व सरकारी पद पर कार्यरत नहीं रह सकता.