10 रुपया जमा कर फर्जी वोटर का किया जा सकेगा चैलेंज
10 रुपया जमा कर फर्जी वोटर का किया जा सकेगा चैलेंज संवाददाता,पटनापंचायत चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 24 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन फर्जी मतदाताओं की पहचान और उसको चैलेंज करने के लिए दिशा निर्देश जारी किये है. कोई भी इलेक्शन […]
10 रुपया जमा कर फर्जी वोटर का किया जा सकेगा चैलेंज संवाददाता,पटनापंचायत चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 24 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन फर्जी मतदाताओं की पहचान और उसको चैलेंज करने के लिए दिशा निर्देश जारी किये है. कोई भी इलेक्शन एजेंट को चैलेंज करने के अधिकार दिये गये हैं. इसके तहत 10 रुपये की राशि जमा कराकर कोई भी एजेंट फर्जी मतदाता के संबंध में चैलेंज कर सकता है. यह व्यवस्था की गयी है कि कोई भी प्रत्याशी या इलेक्शन एजेंट या पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाता के संबंध में पीठासीन पदाधिकारी को नगद 10 रुपया जमा कर किसी गलत मतदाता पर चैलेंज कर सकता है. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा फर्जी मतदाता को दंडित किये जाने की चेतावनी देगा. मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम पढ़कर सुनाएगा कि क्या वह वह वहीं व्यक्ति है जिसका नाम मतदाता सूची के उस वाला व्यक्ति है. उसके बाद उस व्यक्ति का नाम और पता दर्ज कर उसका हस्ताक्षर लिया जायेगा. पीठासीन पदाधिकारी से यह अपेक्षा होगी कि वह व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का अवसर देगा. इसके बाद पुन: उसकी जांच की जायेगी. अगर यह निश्चय हो जाये कि वह मतदाता सही है या नहीं उसके बाद ही मतदान करने देगा या मतदान करने से वंचित कर देगा.