प्रशांत किशोर को मिली जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी प्रशांत किशोर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह व प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिल गयी है. ये तीनों जदयू के विशेष आमंत्रित सदस्य सदस्य के तौर पर 10 अप्रैल को नयी दिल्ली में होने वाली जदयू की राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:46 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी प्रशांत किशोर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह व प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिल गयी है. ये तीनों जदयू के विशेष आमंत्रित सदस्य सदस्य के तौर पर 10 अप्रैल को नयी दिल्ली में होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. इनके अलावा जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन आर्या और अनिल कुमार को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है.

गौर हो कि 37 वर्षीय प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के लिए रणनीति तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाया था. इससे पहले लोकसभा चुनावों में उन्होंने नरेंद्र मोदी के भी चुनावी कैंपेन को संभाला था. प्रशांत डेवलपमेंट मॉडल के साथ-साथ डाटा विश्लेषण, ब्रांडिंग और संचार पर समान रूप से पकड़ रखते हैं. बिहार में अपना काम संभालते ही प्रशांत ने जनता के बीच नीतीश सरकार, सुशासन, विकास व बिहार की ब्रांडिंग कर नीतीश को बिहार में भरोसा करने लायक चेहरे के तौर पर प्रचारित किया.

Next Article

Exit mobile version