हादसों में दो युवकों की मौत

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रक ने युवक को रौंदा दिया. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने विरोध में राष्ट्रीय उच्च पथ -30 को जाम कर दिया. इस कारण एनएच पर वाहनों का परिचालन एक घंटे से भी अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 7:56 AM

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रक ने युवक को रौंदा दिया. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने विरोध में राष्ट्रीय उच्च पथ -30 को जाम कर दिया. इस कारण एनएच पर वाहनों का परिचालन एक घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रहा.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. पुलिस ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की राशि उपलब्ध करा कर सड़क जाम हटवाया. इधर, गुरुवार की रात कच्ची दरगाह के पास बड़े वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया था, जिसकी मौत अस्पताल में हो गयी. अनुमंडल में सड़क दुर्घटनाओं में महज पंद्रह दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो चुके हैं.

किसी ने नहीं पहुंचाया अस्पताल
सबलपुर में रहनेवाले मो मुश्ताक का पुत्र मो फिरोज (24 वर्ष) घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से पटना की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. घायल हालत में वह काफी देर तक सड़क पर पड़ा, पर किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया और उसकी मौत हो गयी. इधर, चालक वाहन ले कर भाग निकला.

इधर, घटना के बाद परिवार व स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच-30 को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग एनएच पर वाहनों की गति – सीमा निर्धारित करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों व आक्रोशित लोगों के बीच काफी देर तक झड़प हुई. लोगों का कहना था कि भारी वाहनों की गति- सीमा निर्धारित नहीं होने की वजह एनएच पर हादसों का दौर जारी है. बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने 21,500 रुपये की मुआवजा राशि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिलवायी. साथ ही गति- सीमा पर उचित कार्रवाई का भरोसा देकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया. इधर, जाम के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी.

बाइक सवार भी मरा
दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच पर कच्ची दरगाह निवासी किशोर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार गुरुवार की रात बाइक से आ रहा था कि ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में गंभीर रूप से जख्मी धर्मेद्र को परिवार के लोगों ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version