पैसे के विवाद में 60 छात्राओं का खाना खाने से इनकार
विरोध .नर्सिंग स्कूल की छात्राओं में फूटा गुस्सा मेस संचालक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोरचा पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मेस संचालक के खिलाफ बुधवार की रात से मोरचा खोल दिया. रात में 25 से 30 छात्राओं ने खाना […]
विरोध .नर्सिंग स्कूल की छात्राओं में फूटा गुस्सा
मेस संचालक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोरचा
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मेस संचालक के खिलाफ बुधवार की रात से मोरचा खोल दिया. रात में 25 से 30 छात्राओं ने खाना में गुणवत्ता नहीं होने व खाना नहीं खाने की स्थिति में पैसा काटने के करार को अमल में लाने की मांग के साथ खाना खाने से इनकार कर दिया. गुरुवार को खाना नहीं खानेवाली छात्राओं की संख्या 50 से 60 हो गयी.
इसके बाद स्कूल में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. छात्राएं मेस संचालक को हटाने की मांग कर रही थीं. गुरुवार को दिन भर ट्रेनिंग स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार व प्राचार्या अर्चना दत्ता ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि मेस संचालक को एक माह के अंदर बदल दिया जायेगा़
प्राचार्या के समझाने पर मानीं छात्राएं
प्राचार्या अर्चना दत्ता ने बताया कि स्कूल में प्रथम वर्ष में 97 छात्राएं हैं, जबकि द्वितीय वर्ष में 96 छात्राएं. दो माह पहले पुराने मेस संचालक को हटा कर नये मेस संचालक को लाया गया था, छात्राओं का कहना है कि जिस दिन जो छात्राएं भोजन नहीं करेंगी, उस दिन वो पैसा काट कर मेस संचालक को देंगी, जबकि मेस संचालक ऐसा करने पर आपत्ति जता रहा था, इसी बात को ले छात्राओं ने रात से खाना छोड़ दिया.
छात्राओं को समझा -बुझा दिया गया है. छात्राओं ने रात से खाना आरंभ कर दिया है. बताते चलें कि प्रति छात्रा 1200 की राशि मेस संचालक को दी जाती है.