24 कार्टन में 1152 बोतलें जब्त
आलमगंज थाना क्षेत्र के निवासी जगदीश प्रसाद ने अपने घर में ही शराब का स्टॉक जमा कर रखा था. पटना सिटी : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अवैध ढंग से भंडारण किये गये 24 कार्टन में रखे 1152 बोतल शराब को आलमगंज थाना पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने […]
आलमगंज थाना क्षेत्र के निवासी जगदीश प्रसाद ने अपने घर में ही शराब का स्टॉक जमा कर रखा था.
पटना सिटी : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अवैध ढंग से भंडारण किये गये 24 कार्टन में रखे 1152 बोतल शराब को आलमगंज थाना पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दुर्गा चरण लेन निवासी जगदीश प्रसाद ने अपने घर में 24 कार्टन देशी शराब 200 एमएल के बोतल का भंडारण कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में शराब को जब्त किया गया. साथ ही जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि इससे पहले मालसलामी में भी 4320 बोतल शराब 90 कार्टन में जब्त की गयी थी.
पालीगंज में युवक गिरफ्तार : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के अलीपुर से गुरुवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया . थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि अलीपुर में राजकुमार चौधरी अवैध शराब की बिक्री करता है. पुलिस ने चार बजे सुबह ही उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देख कर वह भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया. उसके घर से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी.