चैत्र नवरात्र की पूजा आज से
धर्म. सुबह से लेकर दोपहर 2.26 बजे तक करें कलश स्थापित चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पटना सहित पूरे प्रदेश में भक्त अगले आठ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेंगे. पंचमी का क्षय होने से नवरात्र आठ दिनों का है पटना : चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल को शुरू होगा, […]
धर्म. सुबह से लेकर दोपहर 2.26 बजे तक करें कलश स्थापित
चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पटना सहित पूरे प्रदेश में भक्त अगले आठ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेंगे. पंचमी का क्षय होने से नवरात्र आठ दिनों का है
पटना : चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल को शुरू होगा, जो 16 अप्रैल तक चलेगा. इस बार चैत्र नवरात्र आठ दिनों का ही होगा, क्योंकि, 11 अप्रैल को पंचमी तिथि का क्षय है. शुक्रवार को कलश स्थापित करने के साथ ही मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. वहीं, कई श्रद्धालु बिना कलश स्थापित किये ही मां की आराधना करेंगे. अष्टमी 14 अप्रैल को है. रात 2:04 बजे से नवमी शुरू हो जायेगी, इस कारण भक्त 15 अप्रैल की सुबह में हवन कर सकते हैं. जबकि, दसवीं 16 अप्रैल को है. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्र में नव-दुर्गा के साथ नव गौरी के दर्शन व पूजन का विधान है.
कलश स्थापन प्रातः काल से लेकर दोपहर 2.26 बजे तक किसी भी समय अथवा मध्याह्न अभिजीत मुहूर्त 11.36 बजे से लेकर 12.24 बजे के बीच विशेष मुहूर्त में करसकते हैं. कलश स्थापना पुरोहित से कराने का विधान है. क्योंकि, मंत्र उच्चारण का बड़ा महत्व है.
गंगा तट से कुरकुरी पहुंचीं सैकड़ों महिलाएं
फुलवारीशरीफ : गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश में गंगा जल भर कर कुरकुरी गांव पहुंचीं. जनार्दन यादव और श्रवण कुमार ने बताया कि माता के मंदिर के दूसरे स्थापना दिवस को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी़ नवरात्रा पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूरा अनुष्ठान गंगा जल से मंदिर की शुद्धि के बाद शुरू हो गया है . मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना को उमड़ रही है.
पूरी होती हैं भक्तों की सभी मनोकामनाएं
चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू होगा. पहले दिन भक्त कलश स्थापित करेंगे. अनुकूल मुहूर्त में ही पूजा की शुरुआत करें. सच्चे मन से देवी मां की आराधना करें. ऐसा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है. 11 अप्रैल को पंचमी तिथि का क्षय होने के कारण इस बार चैत्र नवरात्र आठ दिनों का ही हो रहा है.
पं श्रीपति त्रिपाठी
शक्तिपीठ में कलश स्थापन अनुष्ठान ब्रह्म मुहूर्त से
पटना सिटी : चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन के साथ आरंभ हो रहा है. इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना भक्तों द्वारा की जायेगी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा, जो लगभग साढ़े 11 बजे तक चलेगा, इस दरम्यान भक्तों के लिए मंदिर का कपाट बंद रहेगा.
अनुष्ठान के बाद आरती के साथ मंदिर का कपाट दर्शन पूजन को खुलेेगा. गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी में पुजारी शिवनाथ मिश्र, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, दुर्गा मंदिर गायघाट ,काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां के साथ अन्य देवी मंदिरों में भी कलश स्थापन की तैयारी पूरी हो गयी है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि 14 अप्रैल की मध्य रात्रि को निशा पूजा का अनुष्ठान होगा, उसी दिन महाअष्टमी व्रत भी भक्तों की ओर से किया जायेगा, जबकि 15 को नवमी का व्रत व हवन होगा. 16 को विजयादशमी के साथ नवरात्रि का समापन होगा.