गोलीबारी के आरोपितों ने किया कोर्ट में सरेंडर

दानापुर : पुलिस दबिश के कारण नामजद आरोपितों सन्नी पासवान व विनय शर्मा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आत्म समर्पण किया़ मालूम हो कि थाने के गाभतल गांधी नगर निवासी रंजीत को पिछले 18 मार्च को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था और दहशत पैदा करने के लिए छह राउंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:05 AM
दानापुर : पुलिस दबिश के कारण नामजद आरोपितों सन्नी पासवान व विनय शर्मा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आत्म समर्पण किया़ मालूम हो कि थाने के गाभतल गांधी नगर निवासी रंजीत को पिछले 18 मार्च को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था और दहशत पैदा करने के लिए छह राउंड फायरिंग की गयी थी. जख्मी रंजीत के भाई सुजीत ने स्थानीय थाने में मुहल्ले के सन्नी पासवान, विनय शर्मा , विक्की शर्मा, दीपक शर्मा, पवन, नवल व रिक्की समेत आधा दर्जन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था़
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसे को लेकर विनय व सन्नी ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version