Loading election data...

BIHAR : गरम हवाओं का कहर जारी, निजी विद्यालयों ने किया समय परिवर्तन

पटना : सूबे में भीषण गरमी को देखते हुए अब प्राइवेट स्कूलों ने भी समय परिवर्तन किया है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने आज निर्देश जारी कर कहा है कि अब स्कूलों के समय को सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक ही खोला जायेगा. एसोसिएशन के मुताबिक यह समय परिवर्तन सोमवार से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:20 PM

पटना : सूबे में भीषण गरमी को देखते हुए अब प्राइवेट स्कूलों ने भी समय परिवर्तन किया है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने आज निर्देश जारी कर कहा है कि अब स्कूलों के समय को सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक ही खोला जायेगा. एसोसिएशन के मुताबिक यह समय परिवर्तन सोमवार से सभी निजी विद्यालयों में लागू होगा. राजधानी पटना और अन्य जिलों में गरमी की स्थिति को देखते हुए एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है.

पूरे बिहार में पारा 40 से ऊपर

मौसम विभाग की माने तो राजधानी पटना समेत वैशाली, समस्तीपुर, गया, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर और नवादा के इलाके भीषण गरमी और गरम हवाओं की चपेट में हैं. पछुआ हवा ने लोगों को परेशान कर रखा है. गरमी से लोग झुलस रहे हैं. दोपहर में पछुआ हवा की रफ्तार भी तेज हो जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरा बिहार गरम हवाओं की चपेट में है. हाल के दो दिनों में अधिकतम तापमान 41.02 डिग्री दर्ज किया गया है.

बच्चों को राहत

स्कूलों का समय परिवर्तन हो जाने से सबसे ज्यादा बच्चों को राहत मिलेगी. पटना सहित बिहार के कई इलाकों में लू चलने की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा था. हालांकि बिहार में सरकारी स्कूल पहले से 12 .30 तक ही चल रहे हैं. अब निजी विद्यालयों ने यह फैसला कर काफी राहत दी है.

Next Article

Exit mobile version