9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

102 एंबुलेंस के बेड़े से 755 एंबुलेंस व शव वाहन हुए कबाड़

राज्य के मरीजों को अस्पताल तक ले जानेवाले डायल 102 एंबुलेस के बेड़े से 755 एंबुलेंस और शव वाहन कबाड़ हो चुके हैं.

वर्तमान में राज्य के मरीजों को 1575 एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध संवाददाता,पटना राज्य के मरीजों को अस्पताल तक ले जानेवाले डायल 102 एंबुलेस के बेड़े से 755 एंबुलेंस और शव वाहन कबाड़ हो चुके हैं. अब इन सभी बेकार बड़े एंबुलेंसों को ऑक्सन करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इन सभी एंबुलेंस और शव वाहनों को मई 2022 से बेड़े से हटा दिया गया है. इन एंबुलेंसों द्वारा 70 हजार किलोमीटर से लेकर 5.5 लाख किलोमीटर का सफर किया जा चुका है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसकी सूचना सभी जिलों के सिविल सर्जनों को भेज दी गयी है. सिविल सर्जनों को कहा गया है कि वे अपने यहां से रद्दीकरण की प्रक्रिया शतप्रतिशत पूरी करते हुए उन सभी एंबुलेंसों की सूची एमएसटीसी, पटना को नीलामी के लिए उपलब्ध करा दें. जिन जिलों के एंबुलेंस व शव वाहनों को बेड़े से बाहर कर नीलामी की जानी है, उनमें अररिया में 15, अरवल में 10, औरंगाबाद में 18, बांका में 19, बेगूसराय में 29, भागलपुर में 21, भोजपुर में 20, बक्सर में 15, दरभंगा में 31, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 29, गोपालगंज में 17, जमुई में 13, जहानाबाद में 13, कैमूर में 18, कटिहार में 24, खगड़िया में 24, किशनगंज में 12, लखीसराय में नौ, मधेपुरा में 16, मधुबनी में 27, मुंगेर में 14, मुजफ्फरपुर में 33, नालंदा में 19, नवादा में 19, पटना में 31, पूर्णिया में 16, रोहतास में 13, सहरसा में नौ, समस्तीपुर में 32, सारण में 26, शेखपुरा में आठ, शिवहर में आठ, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 19, सुपौल में 19, वैशाली में 35 और पश्चिम चंपारण में 33 एंबुलेंस या शव वाहन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel