सं: एसएसबी की डीजी अर्चना रामासुंदरम का दो दिवसीय दौरा खत्म : विज्ञापन

सं: एसएसबी की डीजी अर्चना रामासुंदरम का दो दिवसीय दौरा खत्म : विज्ञापनसंवाददाता4पटनातमिलनाडू कैडर की 1980 बैच की अधिकारी व सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम का पटना का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया. दौरे के पहले दिन महानिदेशक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा प्रबंधन विषय पर आवश्यक दिशानिर्देश दिये. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सं: एसएसबी की डीजी अर्चना रामासुंदरम का दो दिवसीय दौरा खत्म : विज्ञापनसंवाददाता4पटनातमिलनाडू कैडर की 1980 बैच की अधिकारी व सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम का पटना का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया. दौरे के पहले दिन महानिदेशक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा प्रबंधन विषय पर आवश्यक दिशानिर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जवानों के कल्याण के लिए मुख्यालय की ओर से अनेक कदम उठाये गये हैं, जिससे उनके परिवार की आवासीय सुविधाएं काफी बेहतर हो जायेंगी. डीजी ने मिथिलेश स्टेडियम मे चल रही 11वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. दूसरे दिन डीजी ने 21वीं वाहिनी, बगहा की गंडक बैराज कंपनी व 20वीं वाहिनी सीतामढ़ी के मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर हो रही गतिविधियों का जायजा लिया. सैनिक सम्मेलन के दौरान उन्होंने अधिकारियों व जवानों से उनकी समस्याओं के बारे जाना. महानिदेशक ने 20वीं वाहिनी के नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन किया तथा मानव तस्करी पर अंकुश लगाने में एसएसबी का सहयोग करनेवाले एनजीओ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. \\\\B

Next Article

Exit mobile version