अगलगी प्रभावित परिवारों को तुरंत मिले उचित मुआवजा : माकपा

अगलगी प्रभावित परिवारों को तुरंत मिले उचित मुआवजा : माकपा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तय हो और सभी पंचायतों में क्रय केन्द्र खुलेसंवाददाता, पटना अगलगी प्रभावित परिवारों को तुरंत पर्याप्त राहत सामग्री आपूर्ति की जाये और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाये. बिहार सरकार से उक्त मांग शुक्रवार को माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अगलगी प्रभावित परिवारों को तुरंत मिले उचित मुआवजा : माकपा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तय हो और सभी पंचायतों में क्रय केन्द्र खुलेसंवाददाता, पटना अगलगी प्रभावित परिवारों को तुरंत पर्याप्त राहत सामग्री आपूर्ति की जाये और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाये. बिहार सरकार से उक्त मांग शुक्रवार को माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने की है. उन्होंने सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय करने, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिये ठोस कदम उठाने, गंभीर संकट झेल रहे इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने, आग लगने से फसलों की क्षति का सही आकलन कर किसानों को पूगेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तय हो और सभी पंचायतों में क्रय केन्द्र खोलरा मुआवजा दिलाने, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तय हो और सभी पंचायतों में क्रय केन्द्र खोलने की भी मांग की है. उन्हों कहा है कि सम्पूर्ण राज्य प्रचण्ड गर्मी की चपेट में है. आज आग लगने की घटनाएं बड़े पैमाने पर घट रही है. कल बेगूसराय जिला के दामोदरपुर, पासोपुर, गौड़ाचौर और खुदामनचक के इलाके में आग लगने से करीब 1200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अन्तर्गत विद्यापति, चंदौली चौर में 40 एकड़ में, पटोरी, धमौन, रोसड़ा और चैता में आग लगने की घटना घटी है, जिससे सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी है. पटना जिला के मनेर और समस्तीपुर के मोहनपुर में आग लगने से दर्जनों घर जल कर ध्वस्त हो गये हैं. भीषण पछुआ हवा के चलते गेहूं के दाने सूखने के चलते वजन में भी कमी आयी है. जल- स्तर नीचे चले जाने से जल संकट उत्पन्न हो गया है सो अलग. नहर, नदी और तलाब सूखे पड़े हैं. बढ़ती गर्मी और गंभीर जल संकट से मानव, पशु–पक्षी का जीवन प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. मगध प्रमंडल समेत आज सम्पूर्ण राज्य में शुद्ध पेयजल संकट व्याप्त है.(नोट: खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version