भूमि माफिया नीरज बोकारो में पकड़ा गया
भूमि माफिया नीरज बोकारो में पकड़ा गयासंवाददाता, पटना राजीव नगर थाने में हत्या के एक मामले में फरार भूमि माफिया नीरज सिंह को पुलिस की टीम ने बोकारो से पकड़ लिया. वह घटना को अंजाम दे कर फरार होने में सफल रहा था. पुलिस उसे लेकर पटना आ रही है. बताया जाता है कि नीरज […]
भूमि माफिया नीरज बोकारो में पकड़ा गयासंवाददाता, पटना राजीव नगर थाने में हत्या के एक मामले में फरार भूमि माफिया नीरज सिंह को पुलिस की टीम ने बोकारो से पकड़ लिया. वह घटना को अंजाम दे कर फरार होने में सफल रहा था. पुलिस उसे लेकर पटना आ रही है. बताया जाता है कि नीरज सिंह के इशारे पर ही राजीव नगर इलाके में जमीन को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें एक की मौत हो गयी थी, जबकि एक घायल हो गया था. पुलिस ने इसके गिरोह के आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया था. यह भूमि माफिया सत्यनारायण सिंह का भतीजा है. यह पुलिस से बचने के लिए बोकारो में ही छिपा था, हालांकि पुलिस उसके पीछे लगातार लगी हुई थी.