डाकबंगला के समीप बनेगा आइटी पार्क

– नरेंद्र – – बेंगलुरुमॉडल के अध्ययन के बाद सरकार ने आइटी का रोड मैप किया तैयार – डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगार – 8650 करोड़ रुपये होंगे खर्च – राजगीर में आइटी सिटी बनाने की योजना पटना : पांच वर्षो में पंचायत से लेकर राजधानी तक आइटी का जाल बिछेगा. सरकार ने आइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 5:04 AM

– नरेंद्र –

– बेंगलुरुमॉडल के अध्ययन के बाद सरकार ने आइटी का रोड मैप किया तैयार

– डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

– 8650 करोड़ रुपये होंगे खर्च

– राजगीर में आइटी सिटी बनाने की योजना

पटना : पांच वर्षो में पंचायत से लेकर राजधानी तक आइटी का जाल बिछेगा. सरकार ने आइटी का रोड मैप तैयार कर लिया है. मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. प्रस्ताव में पटना के डाकबंगला के समीप आइटी पार्क व राजगीर में आइटी सिटी बनाने की योजना है.

इस पूरी परियोजना पर लगभग 8650 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. परियोजना के पूरा होने के बाद लगभग डेढ़ लाख लोगों को रोजगार तथा साढ़े छह लाख बेरोजगार युवकों को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है.

बेंगलुरु मॉडल का होगा आइटी पार्क

आइटी पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बेंगलुरु गयी थी. वहां आइटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों तथा संस्थानों का अध्ययन किया था. टीम ने आइटी इको सिस्टम और बिहार में आइटी में निवेश की संभावनाओं पर कर्नाटक सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी.

इसके बाद आइटी के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रस्ताव में डाकबंगला चौराहा के समीप 36800 वर्ग फुट में आइटी का मुख्यालय बनाने की योजना है. इसके निर्माण पर 36.78 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है. इसमें बेली रोड से दानापुर तक वाइ फाई नेटवर्क से जोड़ा जाना है.

इस पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसके अलावा राजगीर में आइटी सिटी के निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन को चिह्न्ति कर भवन निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version