द डॉक्टरेंस एवं अभियंता में सेमिनार का आयोजन 9 अप्रैल को

द डॉक्टरेंस एवं अभियंता में सेमिनार का आयोजन 9 अप्रैल कोपटना. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए द डॉक्टरेंस एवं अभियंता द्वारा 9 अप्रैल को एक सेमिनार का आयोजन संस्थान में किया जायेगा. इस सेमिनार में मेडिकल एवं इंजीनियरंग की पढ़ाई के क्षेत्र में छात्रों का रुझान तथा छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

द डॉक्टरेंस एवं अभियंता में सेमिनार का आयोजन 9 अप्रैल कोपटना. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए द डॉक्टरेंस एवं अभियंता द्वारा 9 अप्रैल को एक सेमिनार का आयोजन संस्थान में किया जायेगा. इस सेमिनार में मेडिकल एवं इंजीनियरंग की पढ़ाई के क्षेत्र में छात्रों का रुझान तथा छात्रों की बेहतरी पर चर्चा की जायेगी. इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के प्रख्यात शिक्षकगण विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. द डॉक्टरेंस एवं अभियंता के एमडी ने बताया कि आज छात्रों को बेहतर भविष्य एक शिक्षक ही दे सकता है. बीते वर्षों में बिहार में शिक्षा की जो बदहाली हुई है, उसके लिए बहुत सारी नीतियां दोषी हैं. छात्रों को अच्छे शिक्षक तथा पढ़ाई का अनुकूल वातावरण नहीं मिल पा रहा है, जिसमें छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. द डॉक्टरेंस एवं अभियंता एक ऐसा संस्थान है, जहां पर बच्चों को पढ़ाई का एक बेहतर माहोल दिया जाता है. बिहार के अच्छे अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्रों की पढ़ाई का पूरा ध्यान दिया जाता है. यहां छात्रों के लिए लाइब्रेरी, होस्टल ट्रांसपोर्ट की भी उचित व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version