profilePicture

दनियावां में 556 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये

दनियावां में 556 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये दनियावां. प्रखंड की छह पंचायतों में छह मुखिया पदों के लिए 99 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. वहीं, नौ पंचायत समिति के पदों के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था. सरपंच के छह पद के लिए 32,वार्ड सदस्य के 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

दनियावां में 556 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये दनियावां. प्रखंड की छह पंचायतों में छह मुखिया पदों के लिए 99 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. वहीं, नौ पंचायत समिति के पदों के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था. सरपंच के छह पद के लिए 32,वार्ड सदस्य के 90 पद के लिए 230 और पंच के 90 पद के लिए 111 उम्मीदवारों ने नामांकन का गत दिन दाखिल किया था. प्रखंड में कुल 201 पदों के लिए 557 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. शुक्रवार को स्क्रूटनी होने के बाद एक पंच का नामांकन रद्द कर दिया गया. प्रखंड में कुल 556 उम्मीदवारों का नामांकन का परचा सही पाया गया . शनिवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जायेगा. इस बात की जानकारी बीडीओ सीमा कुमारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version